Monday, 28 September 2015

है

भूका हुआ पैदा जो बच्चा
वो समझे भूख को ही खाना
पैदा हुआ जो पिंजरे में पक्षी
उड़ने को समझे जकड़ा जाना
पैदा हुआ अनपढ़ो में समझे
किताब को चूल्हा जलाना
बचपन में ही विधवा हुई जो
क्या तो समझे रंगो रंग जाना।

No comments:

Post a Comment